चीन में है ‘स्वर्ग का दरवाजा’, 999 सीढिय़ां करनी पड़ती है पार!(Pics)

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2015 - 03:53 PM (IST)

बीजिंग: दुनियाभर में ऐसी कई जगह है, जहां के बारे में सुनकर और देखकर आप यकीन नहीं कर पाते कि ऐसी भी कोई जगह हो सकती है। ऐसा ही एक जगह चीन का तियानमेन माउंटेन है, जो टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केंद्र है। 

1518 मीटर ऊंचे इस पहाड़ पर दुनिया की सबसे ऊंची गुफा है। बताया जाता है कि 253 ईस्वी में पहाड़ का कुछ हिस्सा टूट गया था, जिससे इस गुफा का निर्माण हुआ। इसकी लंबाई 196 फीट, ऊंचाई 431 फीट तथा चौड़ाई 187 फीट है। लगभग 5 हजार फीट की ऊंचाई पर होने की वजह से ये गुफा बादलों के बीच घिरा रहता है। शायद यही कारण है कि लोग इसे स्वर्ग का दरवाजा कहते है।

यहां जाने के लिए सड़क के अलावा केबल वे का उपयोग भी किया जाता हैं। दुनिया का सबसे लंबा (24459 फीट) और ऊंचाई पर बने इस केबल वे का नाम गिनीज बुक्स ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। केबल वे और सड़कों से उतरने के बाद लोग 999 सीढिय़ां चढ़कर गुफा तक पहुंचते हैं। कहा जाता है कि इस गुफा में काफी खजाने छुपे हुए हैं, जिन्हें ढूंढने की चाह में कई लोग यहां आएं, लेकिन असफल रहे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News