पोर्न फैलाने वाली वेबसाइट के खिलाफ चीन ने तेज की कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2016 - 04:57 PM (IST)

बीजिंग: चीन में एक देशव्यापी कार्रवाई के तहत देश में कथित तौर पर पोर्नोग्राफी फैलाने के सिलसिले में इंटरनेट वीडियो प्लेयर सेवा प्रदाताओं के खिलाफ जांच की गई है और सजा दी गई है । फरवरी से अप्रैल तक यह अभियान ‘नेशनल आफिस अगेंस्ट पोर्नोग्राफिक एंड इललिगल पब्लिकेशंस’ की आेर से ‘साइबरस्पेस एडमिंस्ट्रेशन आफ चाइना’(सीएसी) जन सुरक्षा मंत्रालय एवं अन्य विभागों के सहयोग से चलाया गया ।

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि बीजिंग में पोर्न निरोधक प्राधिकारी ने इंगकी, दोशो और हुआजियाआे समेत कई वीडियो प्लेयर सर्विस प्रदाताओं के खिलाफ अश्लील वीडियो फैलाने के सिलसिले में जांच की है । उसने कहा कि अन्य मामलों में पोर्न वीडियो फैलाने के सिलसिले में दो लोकप्रिय वीडियो साझा मोबाइल एप्लीकेशंस शियाओकाशियो और मियाओपाई की जांच की गई । उसने कहा कि पोर्न निरोधक कार्यालय का उद्देश्य युवा इंटरनेट उपयोक्ताओं के लिए एक स्वच्छ साइबरस्पेस का निर्माण करना है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News