और ताकतवर बनने की तैयारी में चीन, बना रहा ये योजना

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 06:07 PM (IST)

बीजिंगः शी जिनपिंग पिछले साल जब दूसरी बार चीन के राष्ट्रपति बनें तब उन्होंने कहा था कि 2050 तक दुनिया की सबसे ताकतवर मिलिट्री खड़ा करना चाहते हैं। अत्याधुनिक हत्यार और वेंपस टेक्नोलॉजी के मामले में चीन लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस बार खबर यह है कि चीन न्यूक्लियर पावर एयरक्राफ्ट बनाने में लगा है।

चीन की सीएसआईसी (China Shipbuilding Industry Corporation) ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि 2025 तक हाई टेक्नोलॉजी वेपंस उपलब्ध करा देगी। चीन में सीएसआईसी सबसे बड़ी नवल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।

चीन अब न्यूक्लियर पावर एयरक्राफ्ट केरियर बनाने की योजना में
सीएसआईसी कंपनी की वेबसाइट पर न्यूक्लियर पावर एयरक्राफ्ट की बात नहीं कही गई है, लेकिन चीन के कई वेबसाइट ने इसका दावा किया है। ग्लोबल टाइम्स ने जो डोक्यूमेंट पेश किए हैं उसमें कहा गया है, 'हमें न्यूक्लियर पावर एयरक्राफ्ट केरियर की सफलता के लिए गति देना चाहिए। नई स्टाइल की न्यूक्लियर सबमरीन, छोटी सबमरीन और अंडरवॉटर डिफेंस सिस्टम पर जोर देना होगा'। हालांकि, सीएसआईसी ने ग्लोबल टाइम्स के इस खबर का खंडन नहीं किया है।

सीएसआईसी चीन का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट तैयार किया था, जिसे पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। यह एयरक्राफ्ट चीन की नौसेना में 2020 तक शामिल हो जाएगी। सीएसआईसी ने अपने पहले स्वदेशी एयक्राफ्ट को 'लियाओनिंग' डिजाइन की तरह ही बनाकर तैयार किया है, जो चीन 1998 में यूक्रेन से खरीदा था। चीन अब अपने तीसरे एयरक्राफ्ट को बनाने में भी जुटा है, जिसकी टेक्नोलॉजी पूरी तरह से स्वदेशी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News