चीन के विदेश मंत्री का बयान- भारत ईमानदारी से वापिस बुलाए अपनी सेना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 04:38 PM (IST)

बीजिंगः चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दावा किया कि भारत ने चीनी क्षेत्र में घुसने की बात 'स्वीकार' की है और इस गतिरोध का समाधान निकालने के लिए उसे सिक्किम क्षेत्र के डोकलाम क्षेत्र से अपनी सेना को 'ईमानदारी से वापस बुलाना' चाहिए। वांग ने दोनों देशों की सेनाओं के बीच गतिरोध पर पहली बार टिप्पणी करते हुए कहा, 'सही और गलत बहुत स्पष्ट है और यहां तक कि वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने खुले तौर पर कहा कि चीनी सेना भारतीय क्षेत्र में नहीं घुसी।' 

'चीन से भारत को खतरा'
तिब्बत के दक्षिणी छोर पर यह गतिरोध शुरू हुआ। चीनी सेना ने विवादित इलाके में सड़क निर्माण की कोशिश की, जिसके बाद भारत के सहयोगी देश भूटान ने भी इस इलाके पर अपना दावा जताया। भारत ने कहा कि भूटान, चीन और भारत की सम्मिलित सीमा के समीप यथास्थिति बदलने के लिए चीन की 'एकतरफा' कार्रवाई से भारत की सुरक्षा को खतरा पैदा होता है। गत सप्ताह राज्यसभा में अपने संबोधन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन पर बुलडोजर का इस्तेमाल कर सड़कों का निर्माण करने का आरोप लगाया था। भूटान ने लिखित में चीन से इस पर विरोध दर्ज कराया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News