ईरान तथा सऊदी अरब के संबंध खत्म होने से क्षेत्रीय संघर्ष बढ़ने की आशंका : चीन

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2016 - 04:45 PM (IST)

बीजिंग:चीन ने कहा है कि उसे ईरान तथा सऊदी अरब के बीच राजनयिक संबंध भंग होने से क्षेत्रीय तनाव तथा संघर्ष का खतरा महसूस हो रहा है । सऊदी अरब ने कल ईरान से अपना राजनयिक संबंध तोड़ लिया यह कदम उसने तेहरान स्थित अपने दूतावास पर हमले की घटना के विरोध में किया था । सऊदी दूतावास पर हमला शिया धर्म गुरु शेख निम्र अल निम्र की फांसी के विरोध में किया गया था ।

शिया बहुल ईरान तथा अनुदारवादी सुन्नी बहुल सऊदी अरब के बीच वर्षों से तनाव रहा है और अब संघर्ष बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है । चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि चीन इस घटनाक्रम से चिंतित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News