चीन में कार से कुचल कर 15 लोगों की जान लेने वाले को मौत की सजा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 10:49 AM (IST)

पेचिंग: चीन ने पिछले साल हुनान प्रांत के भीड़भाड़ वाले इलाके में अपनी कार से 15 लोगों को कुचलने के दोषी व्यक्ति को मंगलवार को मौत की सजा दे दी। यांग जानयुन नाम के व्यक्ति ने बीते साल सितम्बर में अपनी लैंड रोवर कार से हेंगदोंग शहर के एक चौराहे पर पैदल जा रहे यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी और

43 लोग घायल हो गए थे। हुनान प्रांत की एक अदालत ने कहा कि उसने खतरनाक तरीके से लोगों की सुरक्षा को नुक्सान पहुंचाने के लिए यांग को सुनाई गई मौत की सजा पर तामील की। इससे पहले स्थानीय पुलिस ने यांग को ‘प्रतिशोधी अपराधी’ कहा था। उस पर नशीली दवाओं, चोरी और जानबूझ कर चोट पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News