शांति सैनिकों की मौत के जिम्मेदार को सजा दे द.सूडान: चीन

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2016 - 02:42 PM (IST)

शंघाई: चीन ने दक्षिण सूडान से कहा है कि वह अपनी राजधानी जुबा में चीन के 2 शांति सैनिकों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दे। चीन के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दक्षिण सूडान के अपने समकक्ष डेंग अलसो क्योल से बात कर चीन के शांति सैनिकों के मारे जाने का मामला उठाया और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिए जाने की मांग की । इस माह की शुरूआत में दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर के सैनिक और पूर्व विद्रोही नेता रीक माशर के लड़ाकों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के दौरान मोर्टार हमले में चीन के 2 शांतिसैनिकों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

संयुक्त राष्ट्र के दक्षिण सूडान मिशन (यूएनएमआईएसएसडी) के तहत चीन के शांति सैनिक सूडान में तैनात हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक क्योल ने चीन के शांतिसैनिकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए वादा किया है कि इस मामले की जल्द ही जांच कराई जाएगी और अपराधियों को दंडित किया जाएगा। वांग ने क्योल से कहा है कि विकास के लिए शांति पहली जरूरत है । उन्होंने आशा व्यक्त की कि दक्षिण सूडान के दोनों पक्ष जनता के हित में शांति और सुरक्षा के लिए आगे आएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News