कोयला विवाद: कनाडा ने दी अमरीका के खिलाफ कार्रवाई की धमकी

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2017 - 02:37 PM (IST)

ओटावा: कनाडा ने अपने देश से निर्यात होने वाले लकड़ी और कोयले पर कर लगाने का विरोध करते हुए अमरीका के खिलाफ कार्रवाई की धमकी देते हुए कहा है कि वे प्रशांत महासागर के बंदरगाहों से होने वाले कोयले की ढुलाई रोकने के साथ-साथ अमरीकी समानों पर प्रतिबंध भी लगाएगा।   


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने सॉफ्टवुड लकड़ी के निर्यात पर कर लगाने के अमरीकी सरकार के फैसले को अनुचित बताते हुए कहा कि उनकी सरकार लकड़ी उद्योग की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि कनाडा इस बात पर विचार करेगा की प्रशांत महासागर के जरिए अमरीका को होने वाली कोयले की ढुलाई पर रोक लगाई जाए।   


अमरीका के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत पर पड़ेगा। प्रांत की प्रीमियर क्रिस्टी क्लार्क ने भी अमरीकी कर का विरोध करते हुए कोयले की ढुलाई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। 9 मई को ब्रिटिश कोलंबिया में प्रांतीय चुनाव होने है और सुश्री क्रिस्टी ने कहा कि अगर वह फिर से सत्ता में आई और ट्रुडो अमरीका पर बैन लगाने के लिए तैयार नहीं हुए तो वह अमरीका के लिए निर्यात होने वाले कोयले पर कर लगाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News