बुर्किना फासो में सैन्य अड्डे पर बड़ा आंतकी हमला: 50 सैनिकों की बेरहमी से हत्या, हथियार लूटकर भागे
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 12:06 PM (IST)

International Desk: पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो ( Burkina Faso) BF एक बार फिर आतंकियों के खूनखराबे का गवाह बना है। देश के उत्तरी इलाके में एक सैन्य अड्डे पर हुए भीषण हमले में करीब 50 सैनिकों की जान चली गई । स्थानीय प्रशासन और चश्मदीदों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह हमला उत्तरी बुर्किना फासो के बौल्सा प्रांत के डार्गो इलाके में स्थित सैन्य अड्डे पर सोमवार को किया गया। एक सामुदायिक नेता और एक स्थानीय निवासी ने एसोसिएटेड प्रेस (AP) को बताया कि हमला बेहद सुनियोजित था और सैनिकों के पास ज्यादा मौका नहीं था।
शक है कि इस हमले को ‘जमात नस्र अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन’ (JNIM) नाम के कट्टरपंथी इस्लामी आतंकी संगठन ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि हमले में करीब 100 से ज्यादा चरमपंथी शामिल थे। हमलावरों ने सैन्य अड्डे पर धावा बोलने के बाद सैनिकों पर गोलियां बरसाईं। करीब 50 सैनिकों की हत्या के बाद उन्होंने अड्डे में आग लगा दी और हथियार, गोला-बारूद समेत जरूरी सामान लूट ले गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमले के बाद से इलाके में जबरदस्त दहशत का माहौल है। लोग गांव छोड़कर सुरक्षित जगहों पर भागने को मजबूर हैं। सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है लेकिन आतंकियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
बुर्किना फासो लंबे वक्त से चरमपंथी संगठनों के निशाने पर रहा है। अल-कायदा से जुड़े जेएनआईएम और इस्लामिक स्टेट के आतंकी अक्सर सैनिकों और गांवों पर हमले करते रहते हैं। पिछले कुछ सालों में ऐसे हमलों में हजारों लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग बेघर हुए हैं। बुर्किना फासो की सेना और सरकार इन आतंकी समूहों के सफाए के लिए ऑपरेशन चला रही है, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखना अब भी बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है।