बलूचिस्तान में बड़ा हमला, पाकिस्तानी अधिकारी समेत 23 की मौत; 13 सैनिक ढेर

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 08:56 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बलूचिस्तान के विभिन्न इलाकों में बीएलए द्वारा किए गए सशस्त्र हमलों में वरिष्ठ सेना अधिकारी समेत कुल 23 लोग मारे गए हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी ने मस्तुंग, कलात, जमुरान, बुलेदा और क्वेटा जैसे इलाकों में पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया। इसके अलावा नुश्की, दलबंदिन और पंजगुर में भी बीएलए के हमले हुए हैं।

बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बताया कि 22 जुलाई को कलात के कोहाक इलाके में सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया गया। इस हमले में तीन सैन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया और पीछे हटते हुए सैनिकों को घेर लिया गया। इस मुठभेड़ में 13 सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसी बीच, बलूच यकजेहती समिति ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बलूचिस्तान में राज्य द्वारा किए जा रहे व्यवस्थित और व्यापक दमन को उजागर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News