ईरान में कोर्ट भवन पर भीषण आंतकी हमला, बच्चे समेत 6 लोगों की मौत व 20 घायल(Video)

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:14 PM (IST)

 International Desk:  ईरान के अशांत दक्षिण-पूर्वी इलाके  सिस्तान और बलूचिस्तान  में शनिवार को एक अदालत भवन पर अज्ञात बंदूकधारियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में एक बच्चे समेत कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। सरकारी टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने अदालत भवन पर  गोलियां और ग्रेनेड बरसाए। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने  तीन बंदूकधारियों को मार गिराया।

 

घटना प्रांत की राजधानी जाहेदान  में हुई। जाहेदान, राजधानी तेहरान से करीब 1,130 किलोमीटर (700 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित है। हमले के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को तुरंत घेर लिया और हालात को काबू में कर लिया। अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी  ने इस हमले के लिए आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल को जिम्मेदार बताया है। यह संगठन ईरान के सिस्तान और पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाकों की आज़ादी की मांग करता रहा है।

 

यह इलाका अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा से सटा है और यहां अक्सर आतंकवादी, हथियारबंद तस्कर और ईरानी सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें होती रहती हैं। अक्टूबर में भी इसी प्रांत में पुलिस काफिले पर हुए हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मी मारे गए थे । सिस्तान और बलूचिस्तान को ईरान के सबसे पिछड़े इलाकों में गिना जाता है, जहां अलगाववाद और अवैध तस्करी की घटनाएं आम हैं। सरकारी मीडिया ने अभी तक पीड़ितों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News