इस देश में बड़ा आतंकी हमलाः भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने मिलिट्री बेस को बनाया निशाना, 50 सैनिकों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 06:49 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में आतंकवाद से जुड़ी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना में, सोमवार को देश के उत्तर-मध्य क्षेत्र में स्थित डार्गो (Dargo) नाम की जगह पर एक सैन्य अड्डे पर भारी हथियारों से लैस आतंकी समूह ने हमला कर दिया। इस हमले में करीब 50 सैनिकों की मौत हो गई है।
हमले की जानकारी
-
यह हमला बौल्सा (Boulsa) प्रांत में हुआ है, जो हाल के वर्षों में आतंकी गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है।
-
स्थानीय निवासियों और एक क्षेत्रीय नेता ने मंगलवार को मीडिया को इसकी पुष्टि की, हालांकि नाम नहीं बताने की शर्त पर।
-
चश्मदीदों के अनुसार, करीब 100 आतंकवादी एक साथ हमले में शामिल थे। वे मोटरसाइकिलों और ट्रकों में आए थे।
आतंकियों ने क्या किया?
हमलावरों ने सैन्य अड्डे को चारों ओर से घेर लिया और भारी गोलीबारी की। कई घंटों तक चले इस हमले के बाद आतंकियों ने अड्डे को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा वे हथियार, गोला-बारूद और अन्य सैन्य सामग्री भी लूटकर ले गए।
किस संगठन पर है शक?
इस हमले के पीछे "जमात नस्र अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन" (JNIM) नामक इस्लामी आतंकी संगठन का हाथ होने का संदेह है। यह संगठन अल-कायदा से जुड़ा हुआ है और पूरे साहेल क्षेत्र (जिसमें माली, बुर्किना फासो और नाइजर आते हैं) में सक्रिय है।
सरकारी प्रतिक्रिया
बुर्किना फासो की सैन्य सरकार ने इस हमले को अभी तक आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है और न ही कोई बयान जारी किया है। सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, लेकिन विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।