पाकिस्तान में ट्रेन पर फिर आतंकी हमला, धमाके से तीन डिब्बे पटरी से उतरे
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 10:04 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान में आतंकवाद एक बार फिर आम लोगों की ज़िंदगी पर कहर बनकर टूटा है। सोमवार को देश के दक्षिण-पूर्वी सिंध प्रांत में एक बड़ा रेल हादसा तब हुआ, जब जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर आतंकियों ने विस्फोट कर हमला कर दिया। यह ट्रेन पेशावर से क्वेटा जा रही थी, लेकिन शिकारपुर इलाके के पास अचानक हुए धमाके ने अफरा-तफरी मचा दी। इस धमाके की वजह से ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और एक यात्री के घायल होने की पुष्टि हुई है। राहत व बचाव कार्य जारी है, लेकिन खराब मौसम और लगातार बारिश से काम में देरी हो रही है।
कैसे हुआ धमाका? क्या बोले रेलवे अधिकारी
रेलवे विभाग के अनुसार जाफर एक्सप्रेस जब शिकारपुर के नज़दीक पहुंची, तभी अचानक एक ज़ोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास के लोग भी घबरा गए। धमाके का असर इतना गंभीर था कि ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। सुक्कुर मंडल के रेलवे अधीक्षक जमशेद आलम ने बताया कि धमाके के तुरंत बाद बचाव टीम को मौके पर भेजा गया। उनका कहना है कि लगातार बारिश के कारण ट्रैक की मरम्मत में कई घंटे लग सकते हैं।
यात्रा में बाधा, यात्री हुए परेशान
इस हादसे से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण कई लोग ट्रेन में फंसे रहे और उन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रेलवे ने फिलहाल ट्रेन संचालन रोक दिया है और अन्य ट्रेनों के मार्ग भी प्रभावित हुए हैं।
पहले भी बना है निशाना जाफर एक्सप्रेस
जाफर एक्सप्रेस को आतंकियों द्वारा निशाना बनाया जाना कोई नई बात नहीं है। बीते कुछ महीनों में इस ट्रेन पर यह तीसरा बड़ा हमला है, जिसने पाकिस्तान की रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जून 2025 में जैकबाबाद के पास इसी ट्रेन की पटरियों पर विस्फोट किया गया था, जिससे चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इससे पहले 11 मार्च 2025 को जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया गया था। उस घटना में आतंकियों ने ट्रेन के इंजन पर गोलीबारी की थी और 400 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया था। इन सभी आतंकी घटनाओं की जिम्मेदारी कथित रूप से प्रतिबंधित संगठन बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली थी, जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में सक्रिय है और लगातार अलगाववादी हिंसा को अंजाम देता रहा है।
आतंकवाद की आग में झुलसता पाकिस्तान
पाकिस्तान में लगातार हो रहे आतंकी हमलों से साफ है कि आतंकी संगठनों को जो पनाह और समर्थन पहले दिया गया, वो अब उसी देश के लिए नासूर बन चुका है। जाफर एक्सप्रेस पर बार-बार हो रहे हमले दिखाते हैं कि आम जनता की सुरक्षा खतरे में है और सरकार की तैयारियां नाकाफी हैं।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
सिंध प्रांत की सरकार ने धमाके की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही, रेलवे मंत्रालय से भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल ट्रैक की मरम्मत का काम जारी है और यात्रियों को वैकल्पिक साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।