जहाज से समुद्र में गिरी महिला कई घंटों बाद जिंदा लौटी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 12:36 PM (IST)

लंदनः जाको राखे साइयां मार सके न कोय कहावत एक ब्रिटिश महिला पर्यटक पर सही चरितार्थ हुई जब  पूरी रात समुद्र में रहने के बाद उसे एड्रियाटिक सागर से सुरक्षित बचा लिया गया । अधिकारियों ने बताया कि क्रोएशिया के पास एक क्रूज जहाज से गिरने वाली एक ब्रिटिश पर्यटक को बचाया गया है।
PunjabKesari
महिला ने क्रोएशिया राष्ट्रीय टेलिविजन से कहा कि वह पूरी रात समुद्र में रही, जिन लोगों ने उसे बचाया वो बहुत अच्छे थे।  वह खुशनसीब है कि वह जिंदा है।  रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्यटक  नार्वेजियन स्टार क्रूज जहाज के  पीछे की ओर गिर गई और उसे क्रोएशिया के तट रक्षक ने 1.3 किलोमीटर (0.8 मील) की दूरी पर उसे पाया।
PunjabKesari
बचाव जहाज के कप्तान लोवरा ओरेस्कोविच ने मंत्रालय की वेबसाइट पर एक बयान में कहा, हमने एक जिंदगी को बचाया है, यह एक एेसी भावना है जिसकी तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News