ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बार फिर की चुनाव कराने की अपील

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 10:22 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद को निलंबित करने के अपने कदम को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध ठहराए जाने के बाद एक बार फिर विपक्षी लेबर पार्टी से चुनाव कराने की अपील की। जॉनसन ने लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन की ओर इशारा करते हुए न्यूयॉर्क दौरे पर पत्रकारों से कहा, "जो चीज स्पष्ट रूप से की जानी चाहिए वह चुनाव कराना है। जेरेमी कॉर्बिन बेतुकी बातें कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि कॉर्बिन को चुनाव कराने का समर्थन करना चाहिये। जॉनसन बिना किसी समझौते के ही सही, अक्टूबर के अंत तक ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग करना चाहते हैं। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने एक असामान्य कदम उठाते हुए संसद को निलंबित कर दिया था, लेकिन ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनका यह कदम असंवैधानिक है। बुधवार से संसद का सत्र फिर से शुरू होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News