ट्रंप के करीबी सलाहकारों से मिलेंगे ब्रिटेन के विदेश मंत्री

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2017 - 01:41 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकारों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के लिए अमरीका पहुंच गए हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने आज इस बात की जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि गत माह प्रधानमंत्री थेरेसा मे के चीफ ऑफ स्टाफ और  ट्रंप की टीम के बीच हुई सफल मुलाकात के बाद  जॉनसन अपनी इस यात्रा में  ट्रंप के करीबी सलाहकारों के अलावा अमरीकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।  प्रवक्ता के अनुसार जॉनसन विभिन्न नेताओं से होने वाली मुलाकातों के दौरान ब्रिटेन-अमरीका संबंधों के अलावा विदेश नीति मामलों पर भी चर्चा करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News