कुछ दिनों में ब्रिटिश ध्वज वाला वाहन मुक्त हो सकता है: ईरान

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 12:54 AM (IST)

तेहरान: ईरान ने रविवार को इस बात का संकेत दिया कि जुलाई में संवेदनशील खाड़ी जलक्षेत्र में जब्त किए गए ब्रिटिश ध्वज वाले टैंकर को वह ‘कुछ दिनों' में मुक्त कर सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने सरकार टेलीविजन को बताया कि स्वीडन के मालिकाना हक वाले जहाज को मुक्त करने के लिए ‘जरूरी कदम' उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा,‘कानूनी प्रक्रिया का अंतिम चरण चल रहा है और इंशाअल्लाह आने वाले कुछ दिनों में जहाज मुक्त हो जाएगा।'

हालांकि उन्होंने इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी। स्टेना इम्पोरो नाम के इस जहाज को जब्त करने के कदम को जैसे को तैसा के रूप में देखा जा रहा था क्योंकि इससे पहले ब्रिटिश प्रशासन ने ईरान के टैंकर को जिब्राल्टर में जब्त कर लिया था। अधिकारियों को संदेह था कि यह जहाज सीरिया में तेल लेकर जा रहा है जो यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का उल्लंघन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News