हैवान आशिक! ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड की आंखों में घुसा दिए अंगूठे, बोला- 'तुम टैक्सी ड्राइवरों के साथ...'

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 03:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। ब्रिटेन के स्टोक-ऑन-ट्रेंट से एक सनसनीखेज घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है जहां 20 वर्षीय लेटन बोमैन नामक एक शख्स ने ब्रेकअप से भड़ककर अपनी पूर्व प्रेमिका पर बेरहमी से हमला किया। बोमैन की क्रूरता और फिर पुलिस हिरासत में बदतमीजी को देखते हुए कोर्ट ने उसे सख्त चेतावनी दी है कि "अगर तुम नहीं सुधरे, तो तुम्हारी बाकी ज़िंदगी जेल में बीतेगी।"

ब्रेकअप बर्दाश्त नहीं कर पाया बॉयफ्रेंड

कोर्ट में अभियोजक एलिसन व्हाली ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि 10 मई को लड़की ने बोमैन से रिश्ता खत्म कर लिया था और अपनी दोस्त के घर रहने चली गई थी। बोमैन यह बात बर्दाश्त नहीं कर पाया। वह लड़की की दोस्त के घर पहुंचा, दरवाजा पीटते हुए गालियां दीं और जब लड़की ने दरवाजा खोला तो उसे धक्का देकर जबरन अंदर घुस गया। अंदर जाकर उसने धमकी दी कि वह उसे काला-नीला कर देगा। इसके बाद वह रसोई में गया और गांजा पीने लगा।

आंखों में अंगूठे और गला दबाने की कोशिश

कुछ देर शांत रहने के बाद बोमैन फिर गुस्से में आ गया और उसने लड़की पर भयानक हमला किया। वह लड़की पर शक कर रहा था और उसने चाकू से धमकाते हुए उस पर टैक्सी ड्राइवरों के साथ सोने का आरोप लगाया।

 

यह भी पढ़ें: 25 सालों में इस राज्य ने रचा इतिहास, बना Global Tourism Hub, पहुंचे करोड़ों सैलानी

 

गुस्से में उसने अपने अंगूठे लड़की की आंखों में घुसा दिए और फिर गला दबाने लगा। किसी तरह लड़की वहां से बच निकली लेकिन अगले ही दिन बोमैन ने उस पर दोबारा हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पर थूका, लॉकअप में किया गंदा बर्ताव

गिरफ्तारी के बाद बोमैन ने पुलिस अधिकारियों के साथ भी बदतमीजी की हदें पार कर दीं। बोमैन ने पुलिस अधिकारियों पर थूका और थाने की लॉकअप (सेल) में पेशाब तक कर दिया। पुलिस को उसके पास से गांजा (Drugs) भी मिला। कोर्ट में बोमैन ने अपनी गलती मान ली और हमला करने, गला दबाने, चाकू से धमकाने, पुलिसकर्मी पर हमला, ड्रग्स रखने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित कई आरोपों में खुद को दोषी ठहराया।

जज ने दी अंतिम चेतावनी

बोमैन के वकील स्टीव हेनसी ने कोर्ट को बताया कि आरोपी को अपनी हरकत पर शर्मिंदगी है और वह सुधरना चाहता है।

जज रॉबर्ट स्मिथ ने बोमैन को 9 महीने की जेल की सज़ा सुनाई लेकिन चूँकि वह पहले से ही रिमांड में काफी समय बिता चुका था इसलिए उसे तुरंत रिहा कर दिया गया।

सजा सुनाते हुए जज स्मिथ ने बोमैन को कड़ी चेतावनी दी:

"तुमने एक मासूम लड़की के साथ बेहद घटिया बर्ताव किया। तुमने उसे डराने और कंट्रोल करने की कोशिश की। अगर तुमने अपने तौर-तरीके नहीं बदले तो ज़िंदगी का बाकी हिस्सा जेल में बीतेगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News