अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई हलचल: ट्रंप ने इस देश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के दिए संकेत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 08:56 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेज़ुएला के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई के संकेत देकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। ड्रग तस्करी को लेकर बढ़ते विवाद के बीच ट्रंप ने घोषणा की कि वह जल्द ही वेनेज़ुएला के भीतर कई “टारगेट्स” पर स्ट्राइक को मंज़ूरी देंगे। यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में एक कथित ड्रग-स्मगलिंग बोट पर अमेरिकी सेना की दूसरी स्ट्राइक को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

ड्रग संकट को जोड़ा सैन्य कार्रवाई से

ट्रंप ने अमेरिका में बढ़ते ड्रग-ओवरडोज़ संकट को वेनेज़ुएला से जुड़ी तस्करी नेटवर्क से जोड़ते हुए कहा कि “पिछले साल 2 लाख से ज़्यादा अमेरिकियों की जान नशे से गई है, और इसके लिए ज़िम्मेदार तस्कर अब भी सक्रिय हैं।" उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अमेरिका अब और “नरमी” नहीं दिखाएगा और कड़े कदम उठाए जाएंगे।

रक्षा मंत्री ने दिए स्ट्राइक्स के पक्ष में तर्क

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने हालिया नौसैनिक कार्रवाई का बचाव करते हुए इसे “सफल एंटी-नार्कोटिक्स मिशन” बताया। उनका कहना है कि अमेरिकी फोर्सेज़ ने कैरेबियन में ड्रग तस्करी के नेटवर्क को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है, और आगे की कार्रवाई इसी मिशन का हिस्सा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News