हिन्द-प्रशांत बैठक से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे ब्लिंकन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 06:15 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों पर बातचीत करने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अन्य महत्वपूर्ण सहयोगी यहां आ रहे हैं। गौरतलब है कि यूक्रेन में रूसी घुसपैठ को लेकर पैदा हुए डर के माहौल के बीच ऑस्ट्रेलिया में यह बैठक हो रही है। ब्लिंकन बुधवार को मेलबर्न पहुंचे।

 

यहां उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारीस पायने के अलावा ‘क्वाड' के अन्य सदस्यों भारत और जापान के विदेश मंत्रियों से भी होनी है। हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के चार लोकतंत्रों (अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान) के बीच यह चौथी मंत्रिस्तरीय बैठक है। क्वाड का लक्ष्य क्षेत्र में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बीच संतुलन बनाना है। गौरतलब है कि ब्लिंकन ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर आने वाले बाइडन प्रशासन के वरिष्ठतम सदस्य हैं।

 

गौरतलब है कि यूक्रेन को लेकर वाशिंगटन और मॉस्को के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह बैठक हो रही है। पायने ने कहा कि इस बैठक चीन के लिए संदेश है कि हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण चुनौती बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News