BLA ने तोड़ी PAK Army की कमर: सेना पर 70 से ज्यादा हमले, कहा-आतंकी देश घोषित हो पाकिस्तान

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 04:28 PM (IST)

International Desk:  बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना के खिलाफ एक बार फिर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बड़ा हमला करने का दावा किया है। संगठन ने कहा है कि उसने ‘ऑपरेशन हेरोफ़’ के तहत पाकिस्तानी सेना के 51 सैन्य ठिकानों पर कुल 71 हमले किए हैं। इन हमलों में IED विस्फोट, टारगेट किलिंग, चौकियों पर कब्जा और खुफिया केंद्रों पर हमले शामिल हैं। BLA ने इस पूरे ऑपरेशन को दक्षिण एशिया में "नई व्यवस्था की शुरुआत" बताया है और खुद को क्षेत्र का एक "निर्णायक पक्ष" घोषित किया है।
 

BLA के प्रवक्ता जियंद बलोच  ने बयान में कहा  "BLA न तो किसी विदेशी एजेंसी की कठपुतली है और न मूक दर्शक। हम बलूच राष्ट्र के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। ऑपरेशन हेरोफ पाकिस्तान की सैन्य मौजूदगी के खिलाफ एक व्यावहारिक और रणनीतिक कदम है।"BLA के मुताबिक, हमले बलूचिस्तान के इन जिलों में हुए उनमें  केच, पंजगुर, मस्तुंग, क्वेटा और नुश्की प्रमुख तौर पर शामिल हैं।इन इलाकों में सेना की पेट्रोलिंग यूनिट्स पर घात लगाकर हमले किए गए, वहीं कुछ जगहों पर सैन्य चौकियों को कब्ज़े में भी लिया गया।
 
 

BLA ने भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि   "पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने वाला देश घोषित किया जाए और उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। अगर पाकिस्तान को यूं ही खुला छोड़ा गया तो यह वैश्विक शांति के लिए खतरा बन जाएगा।"पाकिस्तानी सेना की ओर से अभी तक BLA के इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि हाल के महीनों में बलूचिस्तान में पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर लगातार हमले होते रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि क्षेत्र में अशांति बढ़ रही है।

 

बता दें कि बलूचिस्तान लंबे समय से पाकिस्तान के लिए एक संवेदनशील और विद्रोही प्रांत रहा है। BLA द्वारा किए गए इतने बड़े पैमाने पर हमलों का दावा इस बात की ओर इशारा करता है कि पाकिस्तान को अपनी आंतरिक सुरक्षा नीति की समीक्षा करनी पड़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News