पीपीपी का फैसला चुनाव जीतने के बाद बिलावल भुट्टो होंगे नेता विपक्ष

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 01:41 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान पीपल्स पार्टी(पीपीपी)ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नेता विपक्ष को बदलने का फैसला किया है। नेता विपक्ष खुर्शीद शाह ने इस बात की जानकारी दी कि पार्टी बिलावल भुट्टो को नेता विपक्ष के तौर पर देखना चाहती है। 


हालांकि खुर्शीद शाह ने कहा कि आसिफ अली जरदारी के निर्देशन में वो बिलावल भुट्टो को संसदीय राजनीति में सलाह-मशविरा देते रहेंगे।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पीपीपी के को-चेयरमैन आसिफ अली जरदारी ने कहा था कि बिलावल भुट्टो सिंध प्रांत के लरकाना से चुनाव लड़ेंगे।


पत्रकारों द्वारा पीपीपी के प्रवक्ता से ये सवाल पूछे जाने पर कि क्या बिलावल भुट्टो नेता विपक्ष बनेंगे तो प्रवक्ता ने बताया कि इसमें आश्चर्य करने वाली कोई बात नहीं है।बिलावल भुट्टो पीपीपी के चेयरमैन हैं और वो जरूरत पड़ने पर नेता विपक्ष की भूमिका निभा सकते हैं।पीपीपी के नेताओं ने कहा कि बेनजीर भुट्टो की ही तरह बिलावल काफी बहादुर हैं बस उनमें संसदीय राजनीति के अनुभव की कमी है।इसमें कोई नुकसान नहीं है।जैसे बेनजीर भुट्टो अपनी पार्टी के कई नेताओं से जूनियर थीं, फिर भी उन्होंने शानदार ढंग से अपनी जिम्मेदारी निभाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News