पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री का बड़ा बयान- दोनों देशों ने युद्ध विराम पर सहमति जताई

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 07:21 PM (IST)

इंटरनेशन डेस्क: पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है, इशाक डार ने कहा कि दोनों देशों ने युध्द विराम पर सहमति जताई है।  बता दें पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीजफायर के लिए सहमत है और जो भी आगे होगा, उसे हम स्वीकार करेंगे। बता दें इशाक डार पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी हैं।

PunjabKesari

पाकिस्तान ने भारत के साथ तत्काल प्रभाव से सीजफायर की घोषणा कर दी है। शनिवार शाम 5:30 बजे पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि दोनों देश युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए हैं।" इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कुछ देर में राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। माना जा रहा है कि वे अपने संबोधन में युद्ध विराम को लेकर और अधिक जानकारी साझा कर सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News