पाकिस्तान में सेना की गाड़ी पर बड़ा हमला, 25 से ज्यादा जवानों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 10:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में एक बड़ा सुरक्षा हादसा सामने आया है। इनायत कलाई की व्यस्त कमर्शियल मार्केट में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमले की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही हैं। दावा किया जा रहा है कि सेना के वाहन में विस्फोट हुआ, जिसमें 25 से ज्यादा सैनिकों की मौत और 50 से अधिक के घायल होने की बात कही जा रही है।
क्या है दावा?
सोशल मीडिया यूजर्स और कुछ अनाधिकारिक चैनलों के अनुसार, बुधवार को इनायत कलाई की मुख्य सड़क से गुजर रही एक सैन्य ट्रक में भीषण विस्फोट हुआ। दावा किया गया कि उस ट्रक में 80 से अधिक जवान सवार थे। घटना के वीडियो क्लिप्स भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें बाजार में भगदड़ और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।
#Breaking
Death toll climbs to 25 after TTP attack on Punjabi Army in Inayat Kaly, Bajaur. Over 50 soldiers wounded.
Yet, the generals in Rawalpindi still sip luxury abroad while soldiers bleed.#CorruptPakArmy @kakar_harsha @Ra_THORe pic.twitter.com/K8mRgjrZaM— ManhasAnupama (@manhas_anupama) August 20, 2025