बाइडेन लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से संक्रमित, फिर से एकांतवास में रहेंगे
punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 11:38 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। एंटी वायरल दवा से इलाज के बाद बाइडेन में संक्रमण का फिर से उभरना एक दुर्लभ मामला है।
व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. केविन ओ'कोनोर ने बाइडेन के जांच में संक्रमित पाए जाने की जानकारी देते हुए रविवार को लिखे पत्र में कहा कि राष्ट्रपति ‘‘अच्छा महसूस कर रहे हैं'' और वह पृथकवास में रहते हुए कार्यकारी आवास से काम करते रहेंगे।
बाइडेन शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार, वह एक बार फिर कम से कम पांच दिनों के लिए पृथकवास में चले गए हैं। बीते मंगलवार को ही वह संक्रमण मुक्त हुए थे।