हमले के एक दिन बाद इजराइल ने की यमन के होदेइदाह बंदरगाह पर ताबड़तोड़ बमबारी
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 11:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इजरायल ने यमन के होदेइदाह बंदरगाह पर बमबारी की है। यह घटना ईरान समर्थित हौथियों द्वारा तेल अवीव के मुख्य हवाई अड्डे के पास मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद हुई है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को हौथियों द्वारा किए गए हमले का बदला लेने की कसम खाई। हौथियों ने इजरायल और लाल सागर में जहाजों पर गोलीबारी की है। उनका कहना है कि यह फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता है। यमन से होने वाले अधिकांश हमलों को इजरायल की मिसाइल रक्षा प्रणालियों द्वारा रोका गया है, हालांकि पिछले साल तेल अवीव में ड्रोन हमला हुआ था। रविवार को दागी गई मिसाइल मार्च के बाद से दागी गई मिसाइलों की श्रृंखला में से पहली मिसाइल थी, जिसे रोका नहीं जा सका।