US कैपिटल में हुई घटना की बाइडेन ने की निंदा, भीड़ को बताया घरेलू आतंकी

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 04:53 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद से हालात स्थिर नहीं है। अब अमेरिकी संसद भवन पर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की ओर से झड़प देखने को मिली। इसकी नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निंदा की है और वहां मौजूद लोगों को घरेलू आतंकी करार दिया है।

जो बाइडेन ने अमेरिका के कैपिटल भवन (अमेरिकी संसद भवन) पर हिंसक हमले के एक दिन बाद ट्रंप समर्थक भीड़ को घरेलू आतंकी बताया है और इस घटना की निंदा की है। इसके साथ ही बाइडेन ने राजधानी को हिला कर रख देने वाली हिंसा की इस घटना के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है।
PunjabKesari
इस घटना पर जो बाइडेन ने कहा कि ट्रंप समर्थकों की ओर से अमेरिकी संसद भवन की सुरक्षा का उल्लंघन करना असहमति या प्रदर्शन नहीं था बल्कि यह उपद्रव था। उन्होंने कहा, 'कल हमने जो देखा, वह सही नहीं था। यह कोई विकार नहीं था। यह कोई विरोध नहीं था। यह अराजकता थी। वे प्रदर्शनकारी नहीं थे। उन्हें प्रदर्शनकारी मत कहो। वे दंगाई, विद्रोही और घरेलू आतंकी थे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News