Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की सबसे खतरनाक भविष्यवाणी आई सामने, जिसने उड़ा दिए वैज्ञानिकों के भी होश!
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 12:46 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की एक और हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को सोच में डाल दिया है। बाबा वेंगा ने दावा किया है कि आने वाले समय में सूरज अपनी गर्मी खो देगा और बर्फ का गोला बन जाएगा। उनका कहना है कि साल 2201 में धरती पर ऐसी ठंड पड़ेगी, जो इंसानी जीवन को ही खतरे में डाल देगी। जहां एक ओर विज्ञान कहता है कि सूरज के ठंडा होने में करोड़ों साल लगेंगे, वहीं बाबा वेंगा की ये चेतावनी अब चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गई है।
सूरज का ठंडा होना कितना संभव है?
वैज्ञानिकों का मानना है कि सूर्य का जीवन लगभग 10 अरब वर्षों का होता है। अभी तक सूर्य 4.6 अरब साल का हो चुका है, यानी अभी उसमें 5.4 अरब साल का जीवन शेष है।
साइंटिफिक जर्नल EBSCO के अनुसार:
-
रेड जाइंट बनने में लाखों साल लगेंगे
-
2201 तक सूर्य की रोशनी में कोई बड़ा बदलाव संभव नहीं
-
सौर गतिविधियों में उतार-चढ़ाव से पृथ्वी पर हल्की सर्दी-गर्मी का असर जरूर हो सकता है
यानि फिलहाल सूरज के पूरी तरह ठंडा होने की बात वैज्ञानिक नजरिए से असंभव लगती है।
सौर गतिविधियों में बदलाव के कारण क्या हो सकता है?
सौर चक्र यानी Solar Cycle हर 11 साल में बदलाव लाता है। इस दौरान:
-
सूर्य की सतह पर सौर धब्बे घटते-बढ़ते हैं
-
सौर ऊर्जा में हल्का-फुल्का अंतर आता है
-
पृथ्वी पर इसका असर असामान्य मौसम के रूप में दिख सकता है
साल 1815 में ऐसा ही एक मिनी आइस एज जैसी स्थिति हुई थी जिसे "Year Without Summer" कहा गया था।
बाबा वेंगा की कुछ सटीक भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां पहले भी सच हो चुकी हैं:
-
9/11 आतंकी हमला (2001)
-
कुर्स्क पनडुब्बी हादसा (2000)
-
प्रिंसेस डायना की मौत
-
कोरोना महामारी की भविष्यवाणी (2020)
इन घटनाओं के सही अनुमान ने बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को दुनिया भर में लोकप्रिय बना दिया।