ऑस्ट्रेलिया के पूर्व PM मॉरिसन पर गोपनीय रूप से अतिरिक्त विभाग रखने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 12:37 PM (IST)

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने मंगलवार को अपने पूर्ववर्ती स्कॉट मॉरिसन पर आरोप लगाए कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए ज्यादातर अन्य सांसदों या जनता को बताए बिना पांच मंत्री पद अपने पास रखे। प्रधानमंत्री अल्बानीस ने मॉरिसन पर ‘‘लोकतंत्र को कुचलने'' का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलियाई लोगों को अंधेरे में रखकर और संसद को गुमराह करके इस बात को छुपाकर रखा था कि किसके पास कौन-सा विभाग है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार धोखे में रखती रही।''

 

अल्बानीस ने कहा कि मार्च 2020 से मई 2021 के बीच मॉरिसन को स्वास्थ्य, वित्त, गृह मामले, वित्त और उद्योग मंत्री नियुक्त किया गया था, जिससे ऐसा लगता है कि मॉरिसन को इन पदों पर पहले से ही नियुक्त मंत्रियों के बराबर शक्तियां दी गयीं। प्रधानमंत्री ने कैनबरा में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह पूरी तरह से असाधारण बात है कि मॉरिसन सरकार ने इन नियुक्तियों को ऑस्ट्रेलियाई लोगों से छुपाकर रखा।''

 

इस बीच, सिडनी रेडियो स्टेशन 2जीबी पर मॉरिसन ने अतिरिक्त विभाग अपने पास रखे जाने का बचाव करते हुए कहा कि ये कोरोना वायरस महामारी के दौरान सुरक्षा के तौर पर रखे गए और अगर उन्होंने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया होता तो वह नियुक्तियों की जानकारी जरूर सार्वजनिक करते। उन्होंने कहा, ‘‘कई बार हम यह भूल जाते हैं कि दो साल पहले क्या हुआ और हम किन हालात से निपट रहे थे। यह एक अपरंपरागत तथा अभूतपूर्व वक्त था।'' उन्होंने इस संबंध में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री के कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने का जिक्र किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News