आस्ट्रेलिया ने फ्रांस के साथ बड़े सौदे पर किए हस्ताक्षर

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 01:55 PM (IST)

कैनबराः आस्ट्रेलिया ने कई सालों  फ्रांस के साथ अटके एक बड़े समझौते पर आखिर आज डील पक्की कर ली। आस्ट्रेलिया ने 12 अत्याधुनिक पनडुब्बियां बनाने के लिए सोमवार को फ्रांस के साथ 50 अरब डॉलर के करार पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए।
PunjabKesari
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कैनबरा में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘‘इस अत्यंत साहसी योजना’’ की प्रशंसा करते हुए इसे ‘‘रक्षा क्षेत्र में शांति समय में किया गया ऑस्ट्रेलिया का अब तक का सबसे बड़ा निवेश’’करार दिया।
PunjabKesari
ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के ‘नेवल ग्रुप’ के साथ 12 लड़ाकू पनडुब्बियों के लिए करार दिया है। यह ऑस्ट्रेलिया की अब तक की सबसे बड़ी रक्षा परियोजना है और फ्रांसीसी जहाज निर्माता नेवल ग्रुप द्वारा यह विदेश में अब तक का सबसे बड़ा करार है।

PunjabKesari

विश्लेषकों का कहना है कि अब बहुत देर हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के उत्तर और पूर्व की ओर जल क्षेत्र को लेकर संयुक्त राष्ट्र, चीन और क्षेत्रीय शक्तियों के बीच गहन संघर्ष चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News