ईरान संसद में घुसकर फायरिंग, हमलावरों ने बंधक बनाए सांसद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 02:43 PM (IST)

तेहरानः ईरान संसद पर हमले का समाचार है। ईरान के सरकारी  मीडिया के मुताबिक हमलावरों ने  कुछ सांसदों को बंधक बना लिया है। जानकारी के अनुसार 4 बंदूकधारियों ने ईरान संसद में प्रवेश किया और फायरिंग शुरू कर दी। ईरान की संसद पर आतंकी हमले के हमलावरों की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। इन तस्वीरों में आतंकी ईरानी संसद की इमारत से बाहर बेखौफ झांकता नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में AK-47 राइफल भी हैं।

PunjabKesari
स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10:15 बजे चार बंदूकधारी ईरानी संसद के अंदर घुसे  और सांसदों को बंधक बना लिया है। फायरिंग में 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है, जबकि एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई।हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।  मीडिया के मुताबिक इसके अलावा तेहरान स्थित अयातुल्ला खामनेई के मकबरा में 2  आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया और तीसरे हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया,जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। इमाम का मकबरा में एक हमलावर को गिरफ्तार भी किया गया है। इन दोनों हमलों में कुल 7 लोग मारे गए हैं।

 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News