रूस का गुस्सा आसमान परः यूक्रेन पर बरसाए 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें ! 4 लोगों की मौत व 67 घायल, पोलैंड में एयर स्पेस बंद

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 06:13 PM (IST)

International Desk:  यूक्रेन का आंतकवाद से कनैक्शन सामने आने पर  रूस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। रूस ने शनिवार रात से रविवार सुबह तक यूक्रेन पर 595 ड्रोन और 48 मिसाइलों से हमले किए। इन हमलों में राजधानी कीव समेत कई क्षेत्रों में चार लोगों की मौत और 67 लोग घायल हुए। मृतकों में एक 12 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, हमले का सबसे बड़ा प्रभाव कीव पर पड़ा, जो पिछले महीने हवाई हमले के बाद सबसे गंभीर हमला था।

 

हमले का असर और नुकसान 

  • कीव के कार्डियोलॉजी क्लिनिक, कारखाने और आवासीय भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए।
  • शहर के केंद्र में हुए विस्फोटों से घने काले धुएं के गुबार उठे।
  • राजधानी में 20 से अधिक जगहों पर भारी नुकसान हुआ।
  • दक्षिणी शहर जापोरिज्जिया और अन्य क्षेत्रों में भी हमला प्रभावित रहा, जहां कम से कम 16 लोग घायल हुए।

 

यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उन्होंने 568 ड्रोन और 43 मिसाइलें मार गिराईं। हमले का प्रमुख लक्ष्य राजधानी कीव था। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने लंबी दूरी के हवाई, समुद्री हथियारों और ड्रोन का इस्तेमाल किया।हवाई हमलों का उद्देश्य सैन्य ठिकानों और हवाई अड्डों को निशाना बनाना था। मॉस्को ने नागरिक इलाकों को टारगेट करने से इंकार किया।अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया:पोलैंड ने अपने दो दक्षिण-पूर्वी शहरों का एयरस्पेस बंद कर दिया और खतरा टलने तक जेट विमान तैनात किए।

 

राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि अब निर्णायक कार्रवाई का समय आ गया है। उन्होंने अमेरिका, यूरोप, जी7 और जी20 से मजबूत प्रतिक्रिया और यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी। यह हमला अगस्त महीने हुए हवाई हमलों के बाद सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। रूस ने लगातार यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं, जिनमें हजारों लोग मारे गए और कई नागरिक बुनियादी ढांचे को भारी क्षति पहुँची।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News