युद्ध का नया चरण शुरू: रूस ने यूक्रेन पर दागे सैंकड़ों ड्रोन और ग्लाइड बम, ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा-''समझौता कर लो''
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 02:15 PM (IST)

International Desk: रूस-यूक्रेन युद्ध का नया चरण फिर शुरू हो गया है। मंगलवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के जपोरिजिया शहर पर बड़े पैमाने पर हमले किए, जिसमें 100 से अधिक ड्रोन और लगभग 150 ग्लाइड बम इस्तेमाल किए गए। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि पिछले दो हफ्तों में रूस ने 3,500 से अधिक ड्रोन, 2,500 से अधिक ग्लाइड बम और लगभग 200 मिसाइलें यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों पर दागी हैं।
रूसी हमलों में जपोरिजिया में 20 से अधिक भवन प्रभावित हुए, जिसमें आग लग गई। हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई और 20 लोग घायल हुए, जिनमें चार बच्चे शामिल हैं। मायकोलाइव क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की मौत हुई। क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेडोरोव ने बताया कि मल्टीपल रॉकेट लॉन्च सिस्टम से हुए हमलों में 10 अपार्टमेंट इमारतें और 12 निजी घर क्षतिग्रस्त हो गए।यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने पश्चिमी रूस के सारातोव क्षेत्र में स्थित तेल रिफाइनरी पर रात के समय हमला किया। साथ ही, जपारिजिया और डोनेस्क क्षेत्रों में रूस ने कई गांवों पर कब्जा किया। इस पर प्रतिक्रिया स्वरूप, यूक्रेन के शीर्ष सैन्य कमांडर ओलेक्सांद्र सिर्स्की ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं एयर डिफेंस सिस्टम उपलब्ध कराने की अपील की और कहा कि रूस को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाए बिना युद्ध समाप्त नहीं होगा। उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि यूरोप अपनी बहुस्तरीय सुरक्षा वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करे।” जबकि ट्रंप ने कहा कि युद्ध को समाप्त करने के लिए जेलेंस्की को समझौता करना होगा। ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन के लिए हथियार सहायता पैकेज को मंजूरी दी, जिसमें 50 करोड़ डॉलर के दो शिपमेंट शामिल हैं। यह सहायता नई वित्तीय प्रणाली के तहत नाटो देशों से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल करके अमेरिकी भंडार से दी जाएगी।