Pics: इस रास्ते पर चलने की हिम्मत सबमें नहीं!

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2015 - 02:58 PM (IST)

बीजिंगः चीन के तियानमेन माउंटेन पार्क में अाप एडवेंचर के अपने शाैक काे पूरा कर सकते है। दुनिया के कोने-कोने से लोग इस स्काईवॉक के जरिए यहां की खूबसूरती को देखने आते हैं। हालांकि, बहुत कम टूरिस्ट ही इस स्काईवॉक पर चलने की हिम्मत जुटा पाते हैं। यह पार्क झैंगजियाजी (Zhangjiajie) में मौजूद है। यहां 4,700 फीट (1430 मीटर) की ऊंचाई पर बना शीशे का ''स्काईवॉक'' न सिर्फ आपको रोमांच से भर देगा, बल्कि अापकाे अपने साहस को परखने का भी मौका देगा। 

सीधी चट्टान के बीच बना कांच का यह पारदर्शी रास्ता तकरीबन 200 फीट (60 मीटर) लंबा है। 2.5 इंच माेटे इस कांच के रास्ते की चौड़ाई 3 फीट है। यहां से तियानमेन माउंटेन पार्क का विहंगम नजारा देखने को मिलता है। इस ग्लास पर चलने से पहले टूरिस्ट को अपने जूते उतारने होते हैं, ताकि कांच साफ और पारदर्शी बना रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News