सांप के साथ ले रहा था सेल्फी, काटा तो लग गए 97 लाख रुपए!( Watch Pics)

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2015 - 05:27 PM (IST)

वाशिंगटन: ‘सेल्फी’ के लिए लोग आजकर इतने क्रेजी हो चुके है कि वे अपनी जाने जाने का भी खौफ नहीं खाते। इसकी ताजा उदाहरण है सैन डिएगो का रहने वाला एक शख्स। जिसने ‘सेल्फी’ लेने के लिए एक सांप को चुना, लेकिन सांप के साथ सेल्फी लेना उसे भारी पड़ गया। 

दरअसल, जैसे ही इस शख्स ने रैट्ल स्नेक के साथ सेल्फी क्लिक करने की कोशिश की, सांप से उसके हाथ पर कांट लिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए करीब 97 लाख रुपए (153, 161 डॉलर) खर्च करने पड़े। उसका घाव इतना खतरनाक था कि उसके इलाज के दौरान कैलिफोर्निया के दो अस्पतालों में एंटी वेनम दवाई खत्म हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, ठीक से इलाज नहीं हो पाने पर फासलर नाम के इस शख्स की जान भी जा सकती थी। हालांकि, अब तक ये सामने नहीं आया है कि फासलर ने खुद इतनी बड़ी रकम चुकाई या उसके पास कोई हेल्थ इंश्योरेंस थी। दिलचस्प बात ये भी है कि फासलर खुद एक रैट्ल स्नेक एक साल तक पाल रहा था, लेकिन उसने सेल्फी लेने के लिए दूसरे सांप को चुना। हालांकि, इस घटना के बाद उसने अपने पालतू सांप को भी छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News