ISIS का दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला, चारों तरफ बिखरी लाशें

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2015 - 02:37 PM (IST)

काहिरा: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की दहशत दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। आईएस के आतंकियों ने मिस्र के सिनाई प्रांत में सेना की कई चौकियों और पुलिस स्टेशनों पर हमले किए। इस दौरान सेना और आतंकियों के बीच कई घंटे तक चले संघर्ष में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। वहीं, सेना के 4 अधिकारियों समेत 17 सैनिकों की भी मौत हो गई। 13 जवान घायल बताए जा रहे हैं। इस्लामिक स्टेट ने ट्विटर अकाउंट पर सिनाई में किए गए हमलों की जिम्मेदारी ली है।

सेना ने बताया कि आतंकवादियों ने क्षेत्र की 15 चौकियों पर हमला किया और तीन आत्मघाती हमलों को भी अंजाम दिया। मिस्र की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने स्टेट टीवी को बताया कि स्थिति सेना के नियंत्रण में है। हालांकि, इलाके से सभी आतंकवादियों को खदेडऩे तक इनके खिलाफ सेना का अभियान जारी रहेगा। यह इस सप्ताह हुआ दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News