मशहूर कार फैक्ट्री के कांट्रैक्टर को रोबॉट ने जान से मारा!

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2015 - 03:03 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी में स्थित फॉक्सवैगन कार के कारखाने में रोबोट ने एक कांट्रैक्टर की जान ले ली है। यह घटना फ्रैंकफर्ट से 100 किलोमीटर दूर बौनाटल यूनिट मे हुई है। 

यह जानकारी कंपनी के प्रवक्ता हैको हिलविग ने दी है। 22 साल का कांट्रैक्टर उस टीम का ‌हिस्सा था जो प्लांट में रोबोट की स्टेशनरी सेटिंग करता है। घटना के समय कांट्रैक्टर उसी रोबोट के साथ था जब रोबोट ने उसे मेटल की प्लेट में दबाकर उसकी जान ले ली। 

हैको का कहना है कि यह घटना मानवीय भूल के कारण घटी है। इसमें कोई मशीनी गलती नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो रोबोट वहां मौजूद अन्य कांट्रैक्टर पर भी हमला करता। फिलहाल उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से इंकार करते हुए कहा कि अभी जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि रोबोट को प्लांट में विभिन्न कार्य करने के लिए प्रोग्राम्ड किया गया है और वह वहीं कार्य करते हैं जो निर्धारित हैं। बड़े कारखानों में लेबर कोस्ट को बचाने के लिए एक बार खर्च कर रोबोट्स को विभिन्न कार्य फीड करके नियुक्त किया जाता है ताकि वह अपना प्री डिफाइंड कार्य कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News