Watch pics: खेलते-खेलते बालकनी में लटकी तीन साल की बच्ची

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2015 - 05:37 PM (IST)

सिंगापुर: सिंगापुर में शुक्रवार को दो भारतीय नागरिकों को तीन साल की बच्ची को बहादुरी से बचाने के लिए पुरस्कृत किया गया है। इन भारतीय नागरिकों ने अपार्टमेंट के सैकेंड फ्लोर की रैलिंग में फंसे एक बच्चे का निकालकर उसकी जान बचा ली। 35 वर्षीय एस शमुगन नाथन और 24 वर्षीय पी मुथुकुमार की बहादुरी के लिए गुरूवार को सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (एससीडीएफ) ने उनकी तारीफ की।  
 
जानकारी मुताबिक यह दोनों गुरुवार को जुरोंग ईस्ट में काम कर रहे थे। इसी दौरान इन्होंने अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल की रेलिंग में फंसी बच्ची को देखा। इसके बाद इन्होंने बड़ी बहादुरी से ड्रेनेज पाइप के सहारे दूसरी मंजिल तक पहुंचकर बच्ची को बचा लिया। दोनों भारतीयों ने बच्ची को अपनी सूझबूझ से बचा लिया। बच्ची को कोई चोट नहीं पहुंची है। 
 
मीडिया से बातचीत के दौरान बच्ची के माता-पिता ने दोनों भारतीयों की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि बच्ची आई पैड से खेल रही थी,और इसी दौरान आई पैड रेलिंग से नीचे गिर गया, जिसे लेने की कोशिश में ही बच्ची बाहर की ओर लटक गई। दोनों भारतीयों का यह बहादुरी वाला कारनामा सिंगापुर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News