चीन में एक बाघ ने मचाई अफरा-तफरी, दहशत में लोग

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2015 - 03:55 PM (IST)

चीन: चीन के यिचुन शहर के चुंतै पार्क के चिड़ियाघर में एक घटना ने पार्क में आए लोगों में डर का माहौल बना दिया है। लोगों में दहशत का कारण चिड़ियाघर का एक बाघ है, जिसने बाड़ा साफ कर रहे एक सफाई कर्मचारी को बाघ ने अपना शिकार बना लिया।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8.30 बजे एक बाघ ने चिड़ियाघर के गोंग उपनाम वाले सफाईकर्मी पर हमला कर दिया। हमले के समय गोंग बाघ के बाड़े की सफाई कर रहा था। इस हादसे के बारे में वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सब कुछ सामान्‍य था। सब लोग आराम से यहां घूम रहे थे लेकिन अचानक ही यहां पर अफरा-तफरी मच गई।

सफाई कर्मचारी बाघ के बाड़े की सफाई कर रहा था और न जाने बाघ को क्या हुआ कि उसने अचानक ही कर्मचारी पर हमला कर दिया। हमले के बाद कर्मचारी ने काफी शोर भी मचाया लेकिन सभी कर्मचारी अपने-अपने काम में लग हुए थे जिसके कारण किसी को कुछ समझ नहीं आया और बचाव दल को यहां आने में वक्त लग गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News