बोरिस नेम्तसोव की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 09:26 AM (IST)

मास्को:  रूस में विपक्ष के नेता तथा राष्ट्रपति के प्रखर आलोचक बोरिस नेम्तसोव की मास्को के क्रेमलिन में आज गोली मारकर हत्या कर दी गई । गृह मंत्रालय के अनुसार बोरिस(55)सोस्कोवा नदी के पुल पर एक यूक्रेनी महिला के साथ टहल रहे थे तभी पीछे से उनके पीठ में चार गोली मार दी गई।

पुलिस के अनुसार उनके पास से गुजर रही एक सफेद कार से गोली चलाई गई तथा हमलावर उसके बाद फरार हो गए । अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नेम्तसोव की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की । उन्होंने रुसी सरकार से निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की । रूस के एक अन्य विपक्षी नेता सेनिया सोबचक ने कहा कि  नेम्तसोव यूक्रेन में रूसी सैनिकों की मौजूदगी पर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। नेम्तसोव राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन के कार्यकाल में उप प्रधानमंत्री थे । उन्होंने उस दौरान एक उदारवादी सुधारक के रूप ख्याति प्राप्त की थी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News