अमेरिका चरमपंथी इजराइली निवासियों पर कसेगा शिकंजा, लगाएगा वीजा प्रतिबंध

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 11:30 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बताया कि व्हाइट हाउस वेस्ट बैंक में चरमपंथी हिंसा में शामिल इजराइली निवासियों पर कुछ ही हफ्तों में वीजा प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है। 

द वाशिंगटन पोस्ट ने शुक्रवार को विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लिंकन ने यरुशलेम में नेतन्याहू के साथ बंद कमरे में हुई बैठक में यह टिप्पणी की। उन्होंने इज़रायल को सभी कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने के लिए भी प्रोत्साहित किया, जिसमें वह इज़राइली भी शामिल हैं जो अमेरिकी नागरिक भी हैं। 

प्रतिबंध से चरमपंथियों को अमेरिका की यात्रा करने से रोका और बसने से रोका जा सकेगा, हालांकि इससे अमेरिकी-इजराइल दोहरी नागरिकता वाले लोग प्रभावित नहीं होंगे। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार जिसने 2005 के बाद मौतों पर नजर रखना शुरू किया था। वेस्ट बैंक में वर्ष 2023 पहले से ही फिलिस्तीनियों के लिए सबसे घातक होने की राह पर है ,जिसमें सात अक्टूबर से पहले इजराइली बलों और बसने वालों द्वारा 248 लोग मारे गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News