तीसरी तिमाही में अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर 3.5 प्रतिशत रही

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 09:50 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर 2018 की तीसरी तिमाही में 3.5 प्रतिशत रही। शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान में यह कहा गया है। आर्थिक विश्लेषण ब्यूरो के अनुसार पिछली चार तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर बढ़कर 3 प्रतिशत रही।
PunjabKesari
यह एक साल पहले की 2.3 प्रतिशत की वृद्धि से अधिक है। वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रही। वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही के लिये अग्रिम जीडीपी अनुमान जारी करने के बाद वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस ने कहा, ‘‘एक बार फिर आम धारणा गलत साबित हुई। 
PunjabKesari
जीडीपी में  3.5 प्रतिशत वृद्धि यह बताती है कि ट्रंप के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।’’ तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) जीडीपी का दूसरा अग्रिम अनुमान 28 नवंबर को जारी होगा। रॉस ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति के नियमन कम करने से लेकर कर सुधारों तक के क्षेत्र में उठाए गए कदमों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जान डाल दी है और यह नई ऊंचाई की ओर जा रही है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News