अमेरिका ने लॉन्च की नई मिसाइल ‘गोल्डन डोम’, जानिए क्या बोले Trump?
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 09:33 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक महत्वाकांक्षी मिसाइल डिफेंस सिस्टम गोल्डन डोम की घोषणा की है जो इजरायल की प्रसिद्ध आयरन डोम की तरह हो सकता है। व्हाइट हाउस से बोलते हुए ट्रंप ने कहा, "गोल्डन डोम मेरे कार्यकाल के अंत तक चालू हो जाना चाहिए।" उन्होंने यह भी बताया कि इस विशाल रक्षा प्रणाली की कुल लागत लगभग 175 बिलियन डॉलर होगी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने जोर देकर कहा कि जिस गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा कवच की वह योजना बना रहे हैं उसमें उपयोग होने वालीं 'सभी चीजें' संयुक्त राज्य अमेरिका में ही बनाई जाएंगी। ट्रंप ने आगे कहा कि कनाडा ने भी गोल्डन डोम परियोजना में शामिल होने में रुचि दिखाई है और अमेरिका इस प्रयास में अपने उत्तरी पड़ोसी का पूरा समर्थन करेगा।
जनरल माइकल गुएटलीन होंगे परियोजना के मुखिया
राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि चीन और रूस से बढ़ते खतरों को रोकने के उद्देश्य से बनाए जा रहे इस महत्वाकांक्षी रक्षा कार्यक्रम के निर्माण का नेतृत्व करने के लिए एक अंतरिक्ष बल जनरल को नियुक्त किया गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष बल के जनरल माइकल गुएटलीन इस परियोजना के प्रमुख कार्यक्रम प्रबंधक होंगे।
ट्रंप ने किया वादा पूरा करने का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "चुनाव प्रचार के दौरान मैंने अमेरिकी लोगों से वादा किया था कि मैं अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा कवच बनाऊंगा। आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने इस अत्याधुनिक प्रणाली के लिए आधिकारिक तौर पर आर्किटेक्चर का चयन कर लिया है।"
रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप का प्रस्तावित गोल्डन डोम कहीं अधिक विशाल और उन्नत है जिसमें निगरानी उपग्रहों का एक विशाल नेटवर्क और हमलावर उपग्रहों का एक समर्पित बेड़ा शामिल होगा। इसे दुश्मन की मिसाइलों को उनके प्रक्षेपण के तुरंत बाद ही रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह परियोजना अमेरिका की रक्षा क्षमताओं को एक नए स्तर पर ले जाने का लक्ष्य रखती है।