भारत में अब अमेरिकी सामान पर कोई टैरिफ नहीं...राष्‍ट्रपति ट्रंप का चौंकाने वाला दावा

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 11:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए सभी टैरिफ हटा दिए हैं और अब भारत में अमेरिकी सामानों पर कोई शुल्क नहीं है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। 

वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भी इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। अमेरिका और भारत एक ट्रेड डील पर बातचीत कर रहे हैं, जिसे लेकर ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि यह अमेरिका और उसके अन्य ट्रेड पार्टनरों के बीच होने वाले समझौतों में से सबसे पहले घोषित होने वाले समझौते में से एक हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News