यूक्रेन-रूस युद्ध रोकने के लिए ट्रंप की पहल, पुतिन और ज़ेलेंस्की से सोमवार को करेंगे बात
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 08:55 PM (IST)

इंटरनेशलन डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीधी बातचीत करेंगे। यह बातचीत अमेरिका के पूर्वी समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे) होगी। ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर दी। उन्होंने बताया कि बातचीत का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन-रूस युद्ध में जारी भीषण रक्तपात को रोकना है। ट्रंप ने लिखा कि यह संघर्ष हर हफ्ते औसतन 5000 से ज्यादा रूसी और यूक्रेनी सैनिकों की जान ले रहा है। उन्होंने इसे "मानवता के खिलाफ त्रासदी" करार दिया और कहा कि अब इस खून-खराबे को बंद करने के लिए निर्णायक बातचीत की जरूरत है।
ज़ेलेंस्की और NATO देशों से भी होगी चर्चा
पुतिन के साथ बातचीत के बाद ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और NATO (नाटो) के विभिन्न सदस्य देशों से भी बात करेंगे। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि उनकी कोशिश एक ऐसे रास्ते की तलाश है, जिससे युद्धविराम की संभावना बन सके और दोनों पक्षों में समझदारी से कोई समाधान निकले। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस बातचीत में व्यापार से जुड़े मुद्दे भी शामिल होंगे, ताकि युद्ध के चलते प्रभावित अंतरराष्ट्रीय व्यापार को दोबारा पटरी पर लाया जा सके।