सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाएगा अमेरिका...राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 10:54 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सऊदी अरब में एक भाषण के दौरान कहा कि वे सीरिया की नई सरकार से संबंध सामान्य करेंगे और उस पर लगे प्रतिबंध हटा देंगे, ताकि देश को "शांति का एक अवसर" मिल सके। यह कदम सीरिया में असद शासन के पतन के बाद लिया गया है। ट्रंप बुधवार को सऊदी अरब में सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात करेंगे।
अल-शरा, जो पहले अल-कायदा से जुड़े समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेता थे, ने दिसंबर 2024 में दमिश्क पर हमले के बाद असद शासन को उखाड़ फेंका था। ट्रंप ने कहा कि यह प्रयास सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान के आग्रह पर किया गया है।
ट्रंप ने कहा, "सीरिया में एक नई सरकार है जो उम्मीद है कि सफल होगी। मैं कहता हूं, 'शुभकामनाएं, सीरिया। हमें कुछ खास दिखाओ।'" इससे पहले, ट्रंप प्रशासन ने सीरिया पर से प्रतिबंध हटाने के लिए कुछ शर्तें रखी थीं, जिनमें रासायनिक हथियारों का विनाश और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग शामिल था। हालांकि, अल-शराआ ने इन शर्तों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।
यह कदम अमेरिकी विदेश नीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है, क्योंकि इससे पहले सीरिया पर प्रतिबंधों को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुलाकात सीरिया की आर्थिक पुनर्निर्माण और राजनीतिक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।
हालांकि, इस नीति परिवर्तन ने इजराइल जैसे अमेरिकी सहयोगियों में चिंता जताई है, जो अल-शराआ के कट्टरपंथी अतीत को लेकर सतर्क हैं और नई सीरियाई सरकार की त्वरित मान्यता के खिलाफ हैं।