''टैरिफ'' युद्ध विराम के बीच चीन पहुंचे नए अमेरिकी राजदूत डेविड परड्यू, बोले-"ट्रंप का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात"

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 05:51 PM (IST)

Bejing: चीन और अमेरिका के बीच 'टैरिफ' को लेकर युद्ध में अस्थायी विराम की स्थिति के बीच चीन में अमेरिका के नए राजदूत और पूर्व सीनेटर डेविड परड्यू बृहस्पतिवार को बीजिंग पहुंचे। परड्यू ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘चीन में अमेरिकी राजदूत के रूप में राष्ट्रपति ट्रंप का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। मैं यहां काम करने और अमेरिका को सुरक्षित, मजबूत एवं अधिक समृद्ध देश बनाने के लिए तैयार हूं।''

 

परड्यू (75) ने वस्त्र कंपनियों से लेकर लॉजिस्टिक तक अनेक संस्थानों में शीर्ष पदों पर भी काम किया है। रिपब्लिकन नेता के रूप में वह 2015 से 2021 तक जॉर्जिया के सांसद रहे और 2022 में उन्होंने जॉर्जिया के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन परड्यू को यहां उनका कार्य करने देने के लिहाज से सुविधाएं प्रदान करने को तैयार है।

 

उन्होंने दैनिक समाचार ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हमने हमेशा चीन-अमेरिका संबंधों को आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और परस्पर सहयोग के सिद्धांतों के आधार पर देखा और संभाला है। हमें उम्मीद है कि अमेरिका भी चीन के साथ इसी दिशा में काम करेगा।'' अमेरिका ने चीन के साथ एक-दूसरे के सामान पर अत्यधिक उच्च टैरिफ को कम करने के लिए सप्ताहांत में समझौता किया। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत बताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News