ट्रंप का दावा: भारत ने टैरिफ पर दिया बड़ा ऑफर, अब अमेरिका पर नहीं लगेगा कोई शुल्क
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 02:13 PM (IST)

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत ने अमेरिका को एक व्यापार समझौते की पेशकश की है, जिसके तहत अमेरिकी उत्पादों पर भारत में आयात शुल्क यानी टैरिफ "लगभग शून्य" होगा। यह प्रस्ताव व्यापक श्रेणी की अमेरिकी वस्तुओं पर लागू होगा। ट्रंप ने कहा, "भारत ने हमें एक डील की पेशकश की है जिसमें अमेरिकी सामानों पर लगभग कोई टैरिफ नहीं लगेगा। यह एक बड़ी बात है।" हालांकि, अभी तक इस प्रस्ताव पर भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ेंः- सैटेलाइट तस्वीरों से पुष्टि: भारत के सर्जिकल हमलों से पाकिस्तानी एयरबेस तबाह, नुक़सान छिपा रहा इस्लामाबाद
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत चल रही है। पहले भी दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर मतभेद सामने आ चुके हैं, लेकिन अब ट्रंप के इस बयान से संकेत मिलते हैं कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत होने की दिशा में बढ़ रहे हैं। इस रिपोर्ट की पुष्टि रॉयटर्स समाचार एजेंसी द्वारा की गई है। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापार को लेकर नई बातचीत की संभावना जताई जा रही थी।