प्यार में पागल भाई अपनी बहन पर रखता था बुरी नजर, क्रूज़ पर छुट्टियां मनाने गई युवती को पहनाई लाइफ जैकेट और बेड के...
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 04:40 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क। एक दुखद और स्तब्ध कर देने वाली घटना में अमेरिका के फ्लोरिडा की एक 18 वर्षीय होनहार छात्रा एना (Anna) की क्रूज़ शिप पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। एना जो अपने स्कूल में एक लोकप्रिय चीयरलीडर थी और जिसका सपना अमेरिकी नौसेना में शामिल होकर देश की सेवा करना था उसकी मृत्यु ने पूरे समुदाय को हिलाकर रख दिया है।
क्रूज़ पर छुट्टी और खौफनाक खुलासा
एना अपने पिता और अपने दो सौतेले भाइयों के साथ छह दिन की छुट्टी पर एक क्रूज़ पर गई थी। उसके माता-पिता का तलाक लगभग 13 साल पहले हो चुका था जिसके बाद से वह अपने पिता के साथ रह रही थी। 7 नवंबर को जब एना काफी देर तक नहीं दिखी तो उसकी गुमशुदगी की आशंका फैली। बाद में एक महिला सफाईकर्मी ने उसके कमरे में बेड के नीचे उसका शव देखा। पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आए हैं वे चौंकाने वाले और चिंताजनक हैं। जांच एजेंसियां एना के 16 वर्षीय सौतेले भाई पर हत्या का संदेह जता रही हैं।

जांच में सामने आए पूर्व के आरोप
पुलिस की गहन जांच में पारिवारिक गतिशीलता से जुड़ी कुछ परेशान करने वाली बातें सामने आई हैं। एना के एक पूर्व बॉयफ्रेंड के पिता ने पुलिस को बताया कि सौतेला भाई पहले भी एना के प्रति अनुचित व्यवहार करता था और उस पर बुरी नज़र रखता था।

सूत्रों के अनुसार सौतेले भाई के पास हमेशा एक बड़ा चाकू रहता था जिससे एना काफी डरी हुई रहती थी। ये सभी बातें पहले एना के परिवार को बताई गई थीं लेकिन उन्हें कथित तौर पर गंभीरता से नहीं लिया गया। पुलिस का मानना है कि छुट्टियों के दौरान किसी विवाद के चलते सौतेले भाई ने उसकी हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए उसे लाइफ जैकेट में लपेटकर बेड के नीचे ठूंस दिया।
यह भी पढ़ें: सावधान! खतरे में हैं भारत के 4 राज्यों के यह तीन इलाके, साइक्लोन 'दित्वा' ने मचाया कहर, लोगों की बढ़ी टेंशन
अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर जटिल कानूनी मामला
यह मामला इसलिए भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि यह घटना अंतर्राष्ट्रीय जल सीमा में हुई है जिससे कानूनी क्षेत्राधिकार (Jurisdiction) और जांच की प्रक्रिया जटिल हो गई है। वहीं एना की असली मां जिनसे उनका संपर्क काफी कम था ने भी मीडिया की नज़रों से बचते हुए गुपचुप तरीके से अपनी बेटी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया।

एना एक मेधावी, शारीरिक रूप से फिट और सबके बीच लोकप्रिय छात्रा थी। उसकी जिंदगी का अंत उसके ही किसी करीबी की विकृत मानसिकता के कारण हुआ। फिलहाल इस जघन्य अपराध की गहन कानूनी जांच जारी है और दोषियों को सज़ा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
