एयर इंडिया को मिला दुनिया का ये घटिया खिताब

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2017 - 04:52 PM (IST)

लंदनः भारत की सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को दुनिया की तीसरी सबसे खराब एयरलाइंस घोषित किया गया है। कई पैमानों को आधार बनाकर किए गए सर्वेक्षण के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है। खराब एयरलाइंस में सबसे ऊपर सेहरा इल-अल एयरलाइंस और दूसरे नंबर पर आइसलैंड एयरलाइंस है, जबकि सबसे बेहतरीन एयरलाइंस नीदरलैंड की के.एल.एम. एयरलाइंस चुनी गई है।

विमानन कंपनी फ्लाइट स्टेट्स ने एक सर्वे के आंकड़े सार्वजनिक करते हुए यह खुलासा किया है। विमानन कंपनी फ्लाइट स्टेट्स हर साल सबसे अच्छी और सबसे खराब हवाई यात्रा मुहैया कराने वाली कंपनियों की सूची जारी करती है। कंपनी के मुताबिक, एयरलाइंस की सूची जारी करने से पहले तकरीबन 500 माध्यमों से आंकड़े इकट्ठा किए जाते हैं। इनमें हवाई यात्रा की समय पाबंदी, हवाई जहाजों की साफ-सफाई, यात्रियों से व्यवहार और उन्हें दी जाने वाली सुविधा के आंकड़े शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News